नई दिल्ली, मई 14 -- रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कौन उनकी जगह लेगा यह इस समय का सबसे बड़ा सवाल है। खबरे हैं कि शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है, वहीं उप-कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को चुना जा सकता है। इन सभी रिपोर्ट्स से पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर काफी हैरान हैं। उनकी नजर में जसप्रीत बुमराह को ही टेस्ट का अगला कप्तान होना चाहिए। बता दें, बुमराह पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, मगर अधिक वर्कलोड के चलते वह आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। बुमराह की चोट को देखते हुए ही शायद चयनकर्ता उन्हें कप्तान के विकल्प के रूप में नहीं देख रहे हैं। संजय मांजरेकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कड़े शब्दों में लिखा, "मैं हैरान हूं कि...