नई दिल्ली, जुलाई 20 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर ने बेझिझक उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया, जिससे इंग्लैंड टीम डरती है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर मांजरेकर ने शुभमन गिल का जिक्र नहीं किया, जो मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के युवा कप्तान गिल छह पारियों में 607 रन बना चुके हैं। हालांकि, मांजरेकर की नजर में ऋषभ पंत खौफ का दूसरा नाम हैं। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने सीरीज में अभी तक छह पारियों में 425 रन बनाए हैं। वह आक्रामक और बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पंत की लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उंगली ...