नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल शुक्रवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे। बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल ने जमकर रन बटोरे थे और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे और आगामी सीरीज में भी उनके निशाने पर कई कीर्तिमान होंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है। हालांकि ज्यादातर खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिला, क्योंकि कुछ खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे, जबकि कई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग को सबसे ज्यादा...