नई दिल्ली, जून 27 -- भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज हार के साथ हुआ। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 5 शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टरन मैदान पर खेला जाना है। पहले टेस्ट में भारत को खराब फील्डिंग और कमजोर गेंदबाजी की वजह से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में गौतम गंभीर और शुभमन गिल की जोड़ी प्लेइंग XI में बदलाव तो करना चाहेगी। रिपोर्ट्स हैं कि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। वहीं टीम में एक खिलाड़ी और है जिस पर लीड्स टेस्ट की हार की गाज गिर सकती है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर है। यह भी पढ़ें- NZ ने ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इस खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी शुभमन गिल ने बतौर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का ज्यादा...