नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- शुभमन गिल ने सितबंर में खेले गए एशिया कप 2025 के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया था। वे टीम के उपकप्तान थे। ऐसे में उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाना भी संभव नहीं था। जुलाई 2024 के बाद से सिलेक्टर्स ने उनको टी20 टीम में नहीं रखा था। एकाएक टी20 एशिया कप के लिए उनको टीम में जगह मिली और उपकप्तानी भी मिली। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव उनके सिलेक्शन के खिलाफ थे, लेकिन चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर के आगे उनकी एक नहीं चली। शुभमन गिल के लिए एशिया कप अच्छा नहीं रहा। 7 पारियों में उन्होंने सिर्फ 127 रन बनाए। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सफल जोड़ी को तोड़ दिया गया। एक अर्धशतक भी एशिया कप में गिल के बल्ले से नहीं आया। दूसरी ओर तूफानी बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। अब ...