नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की अगुवाई में शनिवार, 20 दिसंबर को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। जब इस टीम में उप-कप्तान शुभमन गिल का नाम नहीं दिखा तो हर कोई हैरान था। दरअसल, एशिया कप 2025 से ही शुभमन गिल को लगातार टी20 टीम में फिट किए जाने की कोशिश की जा रही थी, उन्हें संजू सैमसन की जगह लगातार मौके मिल रहे थे, मगर इस फॉर्मेट में उनका बल्ला एकदम खामौश था। गिल 2025 में T20I में एक भी बार 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए। यह भी पढ़ें- IND vs PAK U19 एशिया कप फाइनल आज, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच? ऐसा नहीं है कि शुभमन गिल के टी20 क्रिकेट के भविष्य को सिर्फ एक ही दिन में तय किया गया, जब टीम का ऐलान हुआ। बल्कि इसका फैसला लखनऊ में हुए चौथे ट...