दुबई, सितम्बर 9 -- ''मैं शुभमन को तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था लेकिन पता नहीं उसे मैं याद हूं या नहीं '', यह कहना है संयुक्त अरब अमीरात के बायें हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह का। अपने क्रिकेट करियर के सबसे बड़े पल भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले लुधियाना के 35 साल के इस खिलाड़ी को याद है जब 12 साल का प्रतिभाशाली शुभमन मोहाली में पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर अभ्यास के लिये आता था। उन्होंने कहा ,''यह 2011-12 की बात होगी जब शुभमन 11 या 12 साल का रहा होगा। हम मोहाली में पीसीए अकादमी पर सुबह छह से 11 बजे तक अभ्यास करते थे। शुभमन अपने पिता के साथ सुबह 11 बजे आता था।'' यह भी पढ़ें- जीत में सबसे ज्यादा प्रतिशत शतक लगाने वाले बल्लेबाज; सचिन-कोहली टॉप-5 में नहीं सिमरनजीत ने कहा, ''मैं अपने नेट सत्र के बाद काफी अतिरिक्त गेंदबाजी करता था। पता न...