नई दिल्ली, अगस्त 21 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने एशिया कप 2025 के टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाया है। एस बद्रीनाथ ने कहा है कि आपने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया और टीम में शामिल किया, ये अच्छी बात है, लेकिन यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों का क्या, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यूएई में 9 सितंबर से खेले जाने वाले टी20 एशिया कप 2025 की टीम में यशस्वी जायसवाल को रिजर्व के तौर पर रखा है, जबकि शुभमन गिल को सीधे उपकप्तानी सौंपी गई है। यहां तक कि आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप विनर भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एस बद्रीनाथ ने कहा कि यशस्वी ने इस फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, "मैं इसे ज्यादातर सकारात्मक मानता हूं कि वे एक युवा खिलाड़ी पर भरोसा कर रहे हैं औ...