नई दिल्ली, जुलाई 5 -- भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन जारी है। पांच मैचों की सीरीज के चौथे यूथ वनडे में वैभव ने तहलका मचाया और धमाकेदार शतक ठोका। जारी सीरीज में वैभव ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। शनिवार को चौथे वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और सात छक्के लगाए। वैभव भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को देखने के लिए एजबेस्टन पहुंचे थे, जहां उन्होंने शुभमन गिल को दोहरा शतक लगाते हुए देखा था। शानदार शतक लगाने के बाद वैभव सूर्यवंशी का सेलिब्रेशन देखने लायक था। उन्होंने हेलमेट निकाला और उसे किस किया। उसके बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। वैभव ने 78 गेंद में 143 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 1...