नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- शुभमन गिल को एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। वह टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। हालांकि, 26 वर्षीय गिल को उपकप्तानी सौंपने जाने के फैसले से पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व चीफ सिलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत खुश नहीं हैं। उन्होंने टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथ लिया है। श्रीकांत ने फैसले की आलोचना करते हुए दावा किया कि इससे टीम का पूरा संतुलन बिगड़ गया है। बता दें कि गिल ने एक साल के अंतराल के बाद एशिया कप में उपकप्तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने वापसी के बाद से 9 पारियों में महज 169 रन बनाए हैं, जिसमें 24.14 का औसत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत सीरीज में 1-0 से पीछे है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल प...