नई दिल्ली, जुलाई 9 -- शुभमन गिल ने बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल की। हालांकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ने भारतीय कप्तान को मुश्किल दिनों के लिए चेताया है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने शुभमन गिल के प्रदर्शन की तारीफ की है। हालांकि उन्होंने ये भी याद दिलाया कि कप्तानी की असली चुनौती तब शुरू होती है, जब दबाव बनना शुरू होता है। सौरव गांगुली ने कहा, ''मैं बल्लेबाजी करते हुए उसका अब तक का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा है। वह अभी कप्तान बने हैं, यह हनीमून पीरियड है। लेकिन समय के साथ उन पर और दबाव आएगा। अगले तीन टेस्ट मैचों में यह दबाव और बढ़ेगा।।'' इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने शुरुआती दो ट...