नई दिल्ली, अगस्त 3 -- शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पांच मैचों में 754 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के पास सुनील गावस्कर के एक सीरीज में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था लेकिन आखिरी मैच में लगातार पारियों में सस्ते में पवेलियन लौटने से वह इससे चूक गए। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में 1971 में 774 रन बनाए थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इंग्लैंड में शुभमन गिल के प्रदर्शन से काफी इम्प्रेस हैं और उन्होंने तीसरे दिन गिल को साइन की हुई कैप और शर्ट गिफ्ट की। सोनी स्पोर्ट्स पर दिन के खेल के बाद गावस्कर ने शुभमन गिल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन को उनकी वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रनों की सीरीज से बेहतर बताया है। उनका मानना है गिल गिल की ...