नई दिल्ली, जुलाई 6 -- भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच में बल्ले से खूब रन बटोरे हैं। उनकी दमदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में टोटल 835 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में टीम ने कुल 1014 रन बटोरे। शुभमन गिल जारी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने दूसरे मैच में पहली पारी में दोहरा शतक और फिर दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई। इसी के साथ शुभमन गिल के पास एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का महान डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। गिल सीरीज में जिस फॉर्म में खेल रहे हैं उसे देखते हुए वह महान डॉन ब्रैडमैन का एक सीरीज में 974 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सीरीज में शेष तीन मैचों में उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 390 रन की जरूरत है। मौजूदा भ...