नई दिल्ली, जुलाई 9 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। गिल के निशाने पर लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा, जिसे कोई कप्तान 88 सालों में नहीं तोड़ सका। गिल इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में 146.25 के दमदार औसत से 585 रन बना चुके हैं। उन्होंने हेडिंग्ले में 147 जबकि एजबेस्टन में 269 और 161 रनों की पारी खेली। भारत ने एजबेस्टन में 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। गिल डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक र...