नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शुभमन गिल भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जो तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए पहला मैच हारे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि विराट कोहली और शुभमन गिल दोनों ने कप्तानी करते हुए आईपीएल का पहला मैच भी गंवाया था। इस तरह ये शर्मनाक रिकॉर्ड पहले से ही विराट कोहली के नाम दर्ज है, लेकिन शुभमन गिल भारतीय दिग्गज विराट कोहली से भी आगे हैं, क्योंकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी पहले मैच में कप्तानी करते हुए हार झेली थी। दरअसल, शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कप्तानी की थी। 6 जुलाई 2024 को खेले गए मैच में भारत को उनकी कप्तानी में हार मिली थी। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इसी साल 20 जून से खेले गए टेस्ट में इ...