नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर राइवलरी खत्म होती जा रही है, लेकिन जुबानी जंग में पाकिस्तान आगे रहता है। हालांकि, ये नया भारत है, जो न सिर्फ अपनी जुबान से बल्कि अपने खेल से भी पाकिस्तान को परास्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता। यही कारण है कि एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने जो पोस्ट किया है, उससे पाकिस्तान को मिर्ची जरूर लगेगी। महज 4 शब्दों वाली पोस्ट पूरे पाकिस्तान को तीर की तरह चुभेगी। दरअसल, इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का लीग मैच पिछले रविवार को खेला गया था। उस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पूरे पाकिस्तान ने तमाम नखरे किए। ...