नई दिल्ली, अगस्त 18 -- एशिया कप 2025 के स्क्वॉड के चयन के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति, मंगलवार 19 अगस्त को बैठक कर सकती है। इस बैठक में कई नामों पर चर्चा होगी जिन्हें 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में जगह दी जा सकती है। एशिया कप के स्क्वॉड के चयन से पहले शुभमन गिल को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आईं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें ऑल फॉर्मेट के कप्तान के लिए तैयार करने के लिए एशिया कप टीम में जगह मिल सकती है और उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। वहीं अब खबर है कि टीम में फिट ना बैठने की वजह से चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को ड्रॉप करने का ही फैसला किया है। यह भी पढ़ें- किसने बनाए भारत की जीत में सबसे ज्यादा प्रतिशत रन? सचिन-कोहली से ऊपर ये खिलाड़ी चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को स्क्वॉड और प्लेइंग XI में फिट करने की तमाम कोशिशें...