नई दिल्ली, जुलाई 5 -- भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में धमाल मचाया हुआ है। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में वह 585 रन बना चुके हैं। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और फिर दूसरी पारी में 161 रन बनाए। बतौर बल्लेबाज उनके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार भारतीय खिलाड़ी को लेकर पोस्ट शेयर की है। कोहली ने शुभमन गिल को 'स्टार लड़का' बताया है। गिल के प्रदर्शन की सूर्यकुमार, युवराज सिंह और मोहम्मद शमी ने भी प्रशंसा की है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''बहुत बढ़िया खेले 'स्टार बॉय'। इतिहास में नाम लिखवाना शानदार है। यहां से आगे बढ़ते हुए आप यह सब पाने के हकदार है...