नई दिल्ली, जून 7 -- स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 18वें सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए। साई सुदर्शन जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया है। हांलाकि उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर अभी कोच या कप्तान की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे स्थान के लिए चुना है। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आगामी सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, जो स्थान पूर्व कप्तान विराट कोहली के जाने के बाद खाली हुई है। माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट प...