नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक शॉट खेलते समय चोट लगी थी, जिसके बाद वह क्रीज पर नहीं उतर सके। शुक्रवार को करीबी दोस्त और साथी क्रिकेटर नीतीश राणा ने शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी है। गिल की चोट की गंभीरता को लेकर चल रही अटकलों के बीच, राणा का यह बयान उनके प्रशंसकों के लिए राहत लेकर आया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे नीतीश राणा से जब एक प्रशंसक ने शुभमन गिल की चोट के बारे में अपडेट पूछा, तो राणा ने बड़े ही इमोशनल अंदाज में इसका जवाब दिया। उन्होंने बताया कि शुभमन गिल अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। राणा ने कहा, "ठीक हो रहा है, ठीक हो रहा है... भाई है यार मेरा छोटा वो,...