नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- भारतीय मैनेजमेंट टीम इंडिया के उभरते सितारे शुभमन गिल को ऑल फॉर्मेट कैप्टन के रूप में देख रहा है। गिल ने टेस्ट के बाद वनडे टीम की भी गद्दी संभाल ली है और टीम मैनेजमेंट उन्हें टी20 सेटअप में भी फिट करने की पूरी कोशिश कर रहा है। गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गाय है और वह अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि शुभमन गिल की खराब फॉर्म उनके ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनने के आड़े आ रही है। टेस्ट और वनडे में तो गिल लाजवाब है, मगर जब बात टी20 की आती है तो उनका रिकॉर्ड काफी खराब नजर आता है। उनकी इस खराब फॉर्म के बीच अब यशस्वी जयासवाल ने खास इच्छा जताई है। यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ की पिच पर आज बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या चलेगा गेंदबाजों का जादू, जानें जहां शुभमन गिल का साल 2025...