नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- India vs West Indies 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। इंग्लैंड के दौरे पर शुभमन गिल पहली बार भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने थे। हालांकि, उस 5 मैचों की सीरीज में भारत को जीत नहीं मिली थी। 2-2 से वह सीरीज ड्रॉ रही थी, लेकिन अब घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट को भारत ने 7 विकेट से जीता और सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत ने 518/5 पर पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (175) और शुभमन गिल (129) के बल्लों से शतक निकला था। साई सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली थी। उधर, वेस्टइंडीज की पहली पारी क...