नई दिल्ली, जून 20 -- भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया। स्टार बल्लेबाज गिल ने 140 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए। लीड्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली है। शुभमन गिल ने अपनी पारी की तेजतर्रार शुरुआत की थी और 56 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। शुभमन गिल का टेस्ट करियर का ये छठा शतक है। शुभमन गिल ने भारत के लिए 32 मैचों में 36.96 के औसत से 1990 से ज्यादा रन बनाए हैं। शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ ये तीसरा शतक है। वह ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ चुके हैं। कप्तान शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 164 गेंद में 129 रन की साझेदारी की। यशस्वी 101 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल न...