नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 38 गेंदों में 60 रन बनाए। गिल के बल्ले से 6 चौके और एक सिक्स निकला। उन्होंने 31 गेंदों में पचास रन पूरे कर लिए थे। यह स्टार बल्लेबाज गिल के आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक है। उन्होंने डबल धमाल मचाया है। दरअसल, 25 वर्षीय गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए दो हजार रन रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उनके बाद जीटी के लिए सर्वाधिक रन साई सुदर्शन (1360+) ने बनाए हैं। वहीं, गिल ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड का एक रिकॉर्ड तोड़ डाला। गिल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह अब तक...