नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया। स्टार बल्लेबाज ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन पूरे किए। गिल ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का लगाया है। बतौर कप्तान गिल का ये पांचवां शतक है। शुभमन गिल ने 130वें ओवर में पैरी के ओवर में तीन रन लेकर 100 रन पूरे किए। शुभमन गिल सबसे कम पारियों में पांच शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। गिल ने 12 पारियों में ये कारनामा किया, जबकि एलिस्टर कुक ने नौ पारियों में बतौर कप्तान पांच शतक ठोके थे। भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने 10 पारियों के अंदर पांच शतक जड़े थे। यह भी पढ़ें- बतौर कप्तान गिल ने पूरे किए 1000 रन, रोहित शर्मा और सौरव गांगुली रह गए पीछेभारतीय कप्तान द्वारा एक कैलेंडर ईयर में पांच टेस्ट शतक शुभमन ग...