नई दिल्ली, अगस्त 19 -- बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। 15 सदस्यीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने कई अहम फैसले लिए हैं। जानिए, भारत के एशिया कप स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें कौन-सी हैं?शुभमन गिल का खिला दिल 25 वर्षीय शुममन गिल का दिल खिल गया। उनकी ना सिर्फ भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई बल्कि उपकप्तान भी बनाया गया। वह टेस्ट टीम के कप्तान हैं। गिल ने अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2024 में खेला था। उन्हें अक्षर पटेल की जगह उपकप्तानी मिली है। गिल की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। उन्होंने सीरीज में...