नई दिल्ली, मई 7 -- मुंबई इंडियंस के विजय रथ पर गुजरात टाइटंस ने मंगलवार, 6 मई की रात को उस समय विराम लगाया, जब उन्होंने बारिश से बाधित मुकाबले में मेजबानों को 3 विकेट (DLS) से धूल चटाई। वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए मेहमानों को 156 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 46 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। गिल जब 35 रन पर बैटिंग कर रहे थे तब तिलक वर्मा से उनका कैच छूटा। हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या का मानना है कि वह कैच नहीं बल्कि मैच के दौरान डली कई नो बॉल टीम की हार की वजह रही। यह भी पढ़ें- MI से आखिरी गेंद पर फिसला मैच, चाहर-SKY कर बैठे गलती! पांड्या का टूटा दिल हार्दिक ने मैच के बाद कहा, "कैचों ने हमें वास्तव में नुकसान नहीं पहुंच...