वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में शुक्रवार को झारखंड के रांची से चलकर दो दर्जन टीमें 40 वाहनों से वाराणसी पहुंचीं। सरगना शुभम जायसवाल के आदमपुर थाना क्षेत्र का कायस्थ टोला के पुश्तैनी मकान और सिगरा के बादशाह बाग कॉलोनी स्थित नए मकान पर ईडी की टीम पहुंची। इसके अलावा गिरोह के मुख्य कड़ी खोजवा निवासी दिवेश जायसवाल के घर भी टीम पहुंची है। कोतवाली थाने में नामजद दागी फर्मो के यहां भी अलग-अलग टीम में पहुंची है। टीम फर्म का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही पूछताछ में जुटी है। खोजवा में दिवेश जायसवाल के दो मंजिला मकान के भूतल पर जनरल स्टोर चल रहा था। इसी दुकान के नाम पर फर्म भी पंजीकृत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...