सासाराम, सितम्बर 19 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित शुभंकर प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप द्वारा जिलास्तरीय शुभंकर प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया था। 14 सितंबर तक प्राप्त प्रविष्टियों में से चयनित विजेताओं की सूची 19 सितंबर को जारी किया गया है। प्रतिभागी हर्षित कुमार ने प्रथम स्थान पाया है। पुरुषोत्तम कुमार अकेला ने दूसरा स्थान पाया है। जबकि सौरभ कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...