मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मड़वन, एक संवाददाता। शुभंकरपुर पंचायत के फतेहपुर में गुरुवार को कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने आरसीसी पुल का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि उक्त पुल के जर्जर हो जाने से लोगों को परेशानी होती थी। उक्त पुल बीबीगंज एनएच 28, देवरिया पथ समेत कई सड़कों को जोड़ता है। इस पुल के बनने से दर्जनों गांव आपस में जुड़ गए। इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रमुख रेणु देवी, पैक्स अध्यक्ष विनोद राय, सामाजिक कार्यकर्ता भरत राय, पूर्व मुखिया राजकुमार राम, किसुन पासवान, हरेंद्र प्रसाद वर्मा, पंसस ललिता देवी, रणधीर शर्मा, उपसरपंच सरिता देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...