दरभंगा, मार्च 20 -- शहर के शुभंकरपुर मोहल्ले में लोग दशकों से बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रहे हैं। गर्मी में पेयजल की किल्लत से लोग बेहाल हो जाते हैं तो बरसात में बाढ़ का भय सताता है। क्षतिग्रस्त सड़कों पर पसरे अतिक्रमण से आवागमन दुश्वार बना है। जलजमाव की वजह से लंबे-चौड़े क्षेत्र में फैला आम का बगान सूख रहा है। इस स्थिति से मोहल्लावासियों में आक्रोश है। इनका कहना है कि शुभंकरपुर प्रशासनिक अपेक्षा का शिकार है। जिस आम के बगान को विकसित करने से शुभंकरपुर की तस्वीर बदल सकती है, वह नगर निगम की लापरवाही से जलजमाव ग्रस्त बना है। जलजमाव से सूख रहे आम के पेड़ शहरी क्षेत्र के नालों का पानी आम के बगीचे में गिरता है। उससे होने वाले जलजमाव से आम के पेड़ सूख रहे हैं। लोगों ने इसे लेकर दर्जनों बार निगम प्रशासन से शिकायत की है, पर पहल की कवायद नहीं हो रही ...