दरभंगा, सितम्बर 16 -- दरभंगा। शहर के शुभंकरपुर स्थित बाबा राजा रामधनी मंदिर पर मंगलवार को भव्य गुरु पर्व समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। बता दें कि यहां हर साल यह आयोजन किया जाता है। इसमें आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। श्री श्री 108 बाबा राजा रामधनी मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से आयोजित होने वाले गुरु पर्व समारोह के संबंध में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बालेन्दु झा बालाजी ने बताया कि हर साल भादो मास के अन्हरिया पक्ष में नवमी तिथि को यहां गुरु पर्व समारोह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह समारोह 16 सितंबर मंगलवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा। सभी वर्षों की तरह इस वर्ष भी इसे पूरे आस्था के साथ धूमधाम के साथ भव्य रूप से मनाया जाएग...