श्रावस्ती, नवम्बर 22 -- डीएम ने नामावली पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण श्रावस्ती, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत बीएलओ बूथों पर नामावली पुनरीक्षण कार्य में लगे हुए हैं। डीएम ने बूथों का निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने शनिवार सुबह कई बूथों का औचक निरीक्षण कर एसआरआई अभियान का जायजा लिया। उन्होंने तहसील भिनगा के वार्ड संख्या-आठ में स्थित प्राथमिक विद्यालय बनकटवा व प्राथमिक विद्यालय बगुरैया पहुंच कर प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित बीएलओ से भरे गये फार्म आदि की जानकारी भी ली। डीएम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। ताकि कोई...