बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के लिए जिले के 5,182 रसोईये होंगे प्रशिक्षित निदेशक ने डीपीओ को पत्र भेजकर प्रशिक्षण शुरू कराने का दिया आदेश प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर हर बैच में 40 से 50 रसोईयों को देंगे प्रशिक्षण जिले में 2174 विद्यालयों में चल रहा एमडीएम, एक लाख 91 हजार बच्चे हो रहे लाभान्वित फोटो : एमडीएम : बिहारशरीफ सरकारी विद्यालय में भोजन करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के दो हजार 174 प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है। विद्यालयों में शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने व परोसने के लिए पांच हजार 182 रसोईया सह सहायक कार्यरत हैं। शिक्षा विभाग ने इन रसोइयों को प्रशिक्षित कराने का निर्णय लिया है। मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र ने इस संबंध में एमडीएम डीपीओ अंश...