संभल, जून 24 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर जैनी स्थित टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय में चल रहे प्रांतीय आर्य वीर चरित्र निर्माण शिविर में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए युवाओं को शारीरिक, बौद्धिक एवं नैतिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन आर्य वीर दल जनपद संभल के तत्वावधान में किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को वैदिक संस्कृति से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और चरित्रवान बनाना है। प्रातःकालीन सत्रों में शिविरार्थियों को योग, व्यायाम, आसन, लाठी संचालन, दंड बैठक, आत्मरक्षा, जूडो-कराटे आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं द्वितीय सत्रों में यज्ञ प्रशिक्षण के साथ-साथ वैदिक विचारधारा पर आधारित बौद्धिक सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुकुल सर्वदानंद संस्कृत महाविद्यालय, साधु आश्रम के प्राचार्य आचार्य जीवन सिंह आर्य ने कहा ...