लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- जिला सहकारी बैंक परिसर में बुधवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों के साथ सदस्य और विधायक मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी भाजपा वासुदेव मौर्य रहे। उन्होंने बैंक अध्यक्ष विनीत मनार के साथ सहकारी ध्वजारोहण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इससे पहले बैंक अध्यक्षता विनीत मनार ने प्रेसवार्ता में बैंक की उपलब्धियां बताईं। बैंक अध्यक्ष ने बताया कि जिला सहकारी बैंक ने सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इक्कीस करोड़ तीस लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इतना शुद्ध लाभ अर्जित करने वाली जिला सहकारी बैंक प्रदेश में पहले स्थान पर है। सदस्याता अभियान में 60 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 82 हजार सदस्य बनाए गए। वहीं नए खाते 18229 खोले गए। इनमें 60 करोड़ से ज्यादा...