बिहारशरीफ, मार्च 1 -- शुद्ध मिट्टी का घोल बनाकर लगायें लेप, शरीर की गर्मी होगी कम रासायनिक रंग अबीर व पेंट का भूलकर भी न करें प्रयोग छात्रों ने रासायनिक रंगों से होली नहीं खेलने का लिया संकल्प बिन्द, निज संवाददाता। कुसहर मध्य विद्यालय में समाज सुधारक सिकंदर कुमार हरिओम ने छात्रों को रसायनिक रंगों से होली नहीं खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा यह शरीर के लिए काफी हानिकारक है। उन्होंने बच्चों को गंदे व फूहर गाना से बचने, गुलाब की पंखुड़ियों को उबालकर, पलास के फूलों को उबालकर उसके रंगीन पानी से रंगों की होली खेलने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार स्वस्थ रहने की प्रेरणा देता है। लेकिन लोगों ने इस पर्व को अश्लील बना दिया है। गर्मी की शुरुआत होलिका दहन से होती है। होलिका रूपी अग्नि जलाकर जब हम परिक्रमा करते हैं, तो शरीर में जमा बसा...