पटना, मई 22 -- मीठापुर स्थित कबीर साईं मंदिर में साप्ताहिक सत्संग में महंत ब्रजेश मुनि ने कहा कि हमारा जीवन संसार से चलता है। संसार में भरा हुआ है काम, लोभ, मद अहंकार आदि का विकार। इस विकार से जीवन को बचाने के लिए मन को शुद्ध करना पड़ता है। मन को शुद्ध बनाने के लिए सद्गुरु कबीर साहेब का उपदेश कहता है कि शुद्ध मन को ही शांति मिलती है। चाहे कोई कितना भी पूजा, पाठ, जप, ध्यान का दिखावा कर ले, मन को शांति नहीं मिलती है। शांति तभी मिलती है जब काम क्रोधादि विकार रूपी मैल दूर होता है। इस अवसर पर रुबी देवी, उषा देवी, गजेंद्र झा सहित मीठापुर एवं आसपास के कबीर पंथी एवं साईं भक्तों ने कबीर साईं भजनों की प्रस्तुति से भक्ति भाव जगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...