लातेहार, जुलाई 14 -- चंदवा, प्रतिनिधि। पंसस अयुब खान ने रविवार को कामता पंचायत अंतर्गत दामोदर गांव के परहिया टोला का दौरा कर आदिम जनजाति परिवारों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति परिवार दशकों से पानी और सड़क की समस्या से जूझ रही है। टोले की असरीता परहिन, एतवरिया परहिन, शीला परहिन, सरहुलिया परहिन, राजेश परहैया, सीताराम परहैया, राजेश राम, विशाल परहैया, रोहित परहैया, बुटन परहैया, रमेश परहैया, दिलीप परहैया ने बताया कि इस टोले में दो नल-जल लगाए गए हैं ,लेकिन इससे एक बुंद भी पानी नहीं निकलता है। पेयजल के लिए दो बोरिंग कर दिए जाने से पानी समस्या दूर हो सकतीं है। वहीं इस टोले की सड़कों की स्थिति काफी खराब जिससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। इधर बारिश ने सड़कों की सूरत को और बिगाड़ दिया है। सड़क कीचड़ से भर गया है, इसके कार...