सिद्धार्थ, सितम्बर 25 -- भनवापुर। क्षेत्र के मंगराव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को आरओ प्लांट का उद्घाटन पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने किया। पूर्व विधायक ने कहा कि शुद्ध पेयजल प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। अब विद्यालय के बच्चों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाव होगा। मंगराव विद्यालय में आरओ प्लांट की स्थापना से अब यह विद्यालय सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हो गया है। इस दौरान प्रधानाध्यापक दुर्गेश मिश्र, दिलीप पांडेय, रघुनंदन पांडेय, गुड्डू तिवारी, रामविलास, तोताराम, प्रदीप कुमार, सुखदेव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...