सीतापुर, मई 15 -- लहरपुर, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में बुधवार को ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। जल आपूर्ति के बारे में राज्य प्रशिक्षक अनुराग बाजपेयी व प्रतिमा वर्मा ने परियोजनाओं का पंचायत को हैंडओवर, जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली का संचालन एवं रखरखाव व समस्त कार्य दायित्व, वातावरण स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षक प्रतिमा बाजपेयी ने कहा कि शुद्ध पेयजल प्राप्त करना ग्रामीणों का जन्म सिद्ध अधिकार है। राज्य प्रशिक्षक प्रतिमा वर्मा ने जल संचयन व जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि अगर जल को आज नहीं बचाया तो कल हमारा भविष्य खतरे में पड़ सकता है। प्रशिक्षक अनुराग बाजपेयी ने उपस्थ...