मऊ, मई 18 -- मऊ। रानीपुर के ग्राम पंचायत लरेवां अंतर्गत ग्राम गालिबपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण बदहाल मार्ग के साथ ही शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ओवरहेड टैंक का निर्माण होने के बावजूद संचालन नहीं होने से इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। पाइपलाइन भी कई जगह जमीन के ऊपर खुला होने से उसमें जीव-जंतुओं के घुसने का डर बना है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ओवरहेड टैंक का संचालन शुरू कराने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रानीपुर ब्लाक के ग्राम गालिबपुर की आबादी लगभग एक हजार से अधिक है। ग्रामीणों ने बताया गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए हर घर नल जल योजना के अंतर्गत ओवरहेड टैंक का निर्माण तीन साल से अधर ...