किशनगंज, अक्टूबर 30 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम में बढ़ते उतारझ्रचढ़ाव से बुखार के मामलों में तेजी देखी जा रही है। खासतौर पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को इस समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि बदलते मौसम में मियादी बुखार (टाइफाइड) जैसे संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है, जो दूषित पानी और भोजन के माध्यम से फैलता है। यह रोग साल्मोनेला टाइफी नामक जीवाणु से होता है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है।उन्होंने कहा बुखार को साधारण समझने की भूल न करें। समय पर जांच और उपचार से गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है। बताया कि मियादी बुखार के लक्षण कई बार सामान्य सर्दी या वायरल बुखार जैसे दिखते हैं, जिससे लोग अक्सर भ्रमित हो जाते हैं। लेकिन लगातार तेज बुखार पेट दर्द, स...