संतकबीरनगर, सितम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमिरा के निवासियों को जल निकासी और शुद्ध पेयजल की समस्या झेलना मजबूरी बन गई है। सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तो ठीक ठाक दिख रहा है। लेकिन सरकारी भवनों की स्थिति काफी खराब है। दशकों से विकास होने की आस लिए बैठे ग्रामीणों को निरशा ही हाथ लगी है। हालांकि इस पंच वर्षीय कार्यकाल में विकास के कई कार्य भी कराए गए, लेकिन जो कार्य यहां हुए हैं वे सभी ग्रामीणों की उम्मीद से काफी कम है। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र का जमिरा गांव खलीलाबाद-धनघटा मार्ग के किनारे बसा है। यहां की आबादी लगभग पंद्रह सौ है। गांव में पानी निकासी के लिए बनी नाली का चैम्बर टूट गया है। नाली सड़क के बीच में होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों के सरकारी कार्यों की ...