देवरिया, जून 10 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सलेमपुर द्वारा लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से नाराज होकर सोमवार को तहसील कार्यालय के समीप पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्ता के नेतृत्व एक दिवसीय मौन धरना दिया। इस मामले में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मण्डलायुक्त को सम्बोधित पत्रक एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को सौंपा। उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त ने कहा कि जुलाई 2022 के बाद इस समय तक नगर पंचायत के 10 वार्डो में करीब 90 लाख रुपये खर्च हुए। लेकिन आज तक एक भी वार्ड में किसी भी टोंटी से एक बूंद पानी नगरवासियों को नसीब नहीं हुई। जब भी ट्यूबवेल चालू किया जाता है तो कहीं न कहीं पाइप लाइन लीकेज कर जाता है। इस समय भयंकर गर्मी पड़ रहा है। लेकिन नगर में अधिकांश इंडिया मार्का हैंड...