उन्नाव, दिसम्बर 8 -- अचलगंज। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की मंशा के तहत स्थापित पेयजल टंकी से उपभोक्ताओं को दो माह से गंदा पानी आपूर्ति हो रहा है। नगर पंचायत में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से सोमवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर समाधान की मांग की गई। नगर पंचायत अचलगंज में संचालित पेयजल टंकी से दो माह से गंदा पानी आपूर्ति हो रहा है। क्षेत्र के अनुराग त्रिवेदी, लाला तिवारी, पप्पू आदि ने शिकायत नगर पंचायत में की है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोग गंदा पानी पीने को विवश हैं। सोमवार को सभासद अनुभव गुप्ता, अंशू शुक्ला, विकास, सनी अहमद, एनके गुप्ता, गोविंद नारायण आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए नगर विकास मंत्री, प्रमुख सचिव को पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। नगर पंचा...