मुंगेर, अप्रैल 30 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत ददरीजाला पंचायत भीखाडीह महादलित गांव के वार्ड संख्या 15 के लोगों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लाखों खर्च के बाद भी लोगों के घर तक पानी नहीं पहंुच पाया है। पेयजल के लिए गर्मी के मौसम में लोगों को मशक्कत करनी पर रही है। दो साल पहले पीएचईडी की ओर से हर घर शुद्ध पानी पहंुचाने काम शुरू किया गया था। पूर्व मुखिया एवं हम पार्टी के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर मांझी ने बताया कि नल-जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है। वार्ड स्तर पर पीएचईडी की ओर से पाइप बिछाकर नल लगाया गया लेकिन ग्रामीणों को पीने के लिए एक बूंद शुद्ध पानी नहीं मिल सका है। दो जलमीनार बनाए गये। एक का बोरिंग तो शुरूआती दौर में ही धंस गया, जबकि दूसरे बोरिंग से पानी नहीं निकल रहा है। कई जगह पाइप बिछाकर छ...