अनिकेत यादव, अक्टूबर 24 -- अब पानी की शुद्धता जांचने के लिए लंबी प्रक्रिया का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ एक बूंद पानी से कुछ ही सेकंड में उसका पूरा 'एक्सरे' हो जाएगा। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) और शुआट्स तकनीकी संस्थान के वैज्ञानिकों ने मिलकर एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित ऐसी मशीन विकसित की है, जो सात मानकों पर पानी की गुणवत्ता की जांच करती है। यह मशीन पीएच, गंदापन, घुली ऑक्सीजन, प्रदूषण स्तर सहित पानी में मौजूद अन्य तत्वों का वास्तविक समय (रीयल टाइम) में विश्लेषण करने में सक्षम है। यह तकनीक खास तौर पर उत्तर भारत के उन इलाकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जहां भूजल प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। परियोजना के प्रमुख अन्वेषक (पीआई) ट्रिपलआईटी के प्रबंधन विभाग के डॉ. सौरभ मिश्र और सह-अन्वेषक (को-पीआई) आईटी विभाग के प्रो...