अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शुद्ध निर्वाचक नामावली ही मज़बूत लोकतंत्र की आधारशिला है। इसी उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) चलाया जा रहा है। जिले के सभी पात्र मतदाता इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में सहयोग करें। यह बातें शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम संजीव रंजन ने विधानसभा बरौली तहसील गभाना क्षेत्र के ग्राम वीधानगर एवं पला सल्लू में मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करते हुए कहीं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से संवाद करते हुए बताया कि गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) का घर-घर वितरण बूथ लेवल अधिकारियो द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता से अपेक्षा की गई है कि वे फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर अपने हस्ताक्षर स...