फरीदाबाद, दिसम्बर 30 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 एचएसवीपी मैदान में लगे सरस मेले में इस बार शुद्ध देसी हैंडमेड उत्पाद लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में मिलने वाले मिलावटी सामान से अलग, यहां ग्रामीण क्षेत्रों में मेहनत से तैयार किए गए उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच रहे हैं। इन्हीं में से एक खास स्टॉल फतेहाबाद से आई महिला किसान गीता देवी का है, जहां शुद्ध और ऑर्गेनिक शहद की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है। सरस मेले में गीता देवी ने बिना किसी मिलावट वाला शहद बिक्री के लिए रखा है। इस शहद की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से तैयार किया जाता है। गीता देवी बताती हैं कि उनका पूरा परिवार पिछले कई वर्षों से मधुमक्खी पालन के काम से जुड़ा हुआ है और यही आज उनकी आजीविका का मुख्य साधन बन चुका है। उन्होंने बताया कि उनके पा...